SONG : AATMA PRABHU KA,(आत्मा प्रभु का प्रेमी आत्मा प्रभु का )
CAT : WORSHIP SONG
AATMA PRABHU KAआत्मा प्रभु का
आत्मा प्रभु का,... प्रेमी आत्मा प्रभु का,..
अभी तू आजा हमारे बीच में
अपनी आशीष उंडेल
1. दलदल के कीच में से,. दया से निकाला हमें
पाप हटाकर साफ़ कर दे
अपनी सामर्थ से
आत्मा प्रभु का,... प्रेमी आत्मा प्रभु का,..
2. प्रभु के सीने में मैं,.. सिर रख के आराम पाऊं
प्यासा हूँ में तेरे प्रति
प्यार दिला अब मुझे
आत्मा प्रभु का,... प्रेमी आत्मा प्रभु का,..
3. आत्मा के वरदानों से,.. तृप्त कर तू मुझे
जाग उठूं मैं जलने पाऊं
ज्योति चमका मुझमे
आत्मा प्रभु का,... प्रेमी आत्मा प्रभु का,..
4. जीवन दिया तूने,.. जीवन दिलाऊं मैं भी
जीवन जल की नदियाँ मुझसे
बहने पाएं जग में
आत्मा प्रभु का,... प्रेमी आत्मा प्रभु का,..
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.