तू है खुदा मेरा आसरा
[ वर्स १ ]
तू है खुदा मेरा आसरा तेरे बिना हूँ मैं क्या
आके भर मुझे तेरी सामर्थ से देखूं मैं तेरा आसरा
[ कोरस ]
धोले मुझे ,भर दे मुझे , ऐ खुदा रूह से
तेरा बनूँ मैं ,तेरा रहूँ मैं ,करूँ दुआ तुझसे
है दुआ तुझसे ,करूँ दुआ तुझसे
[ वर्स २ ]
खाली हूँ खुदा तेरे रूह के बिना
आके भर मुझे , करता ये दुआ
ताकि मैं बनूँ , तेरा ऐ खुदा
मेरे जीवन से हो , तेरी महिमा
[ कोरस ]
धोले मुझे ,भर दे मुझे , ऐ खुदा रूह से
तेरा बनूँ मैं ,तेरा रहूँ मैं ,करूँ दुआ तुझसे
है दुआ तुझसे ,करूँ दुआ तुझसे
[ वर्स ३ ]
तेरी मर्जी पाक मुझमे पूरी हो
तू बढ़े ऐ खुदा मैं घटता जाऊं
तुझमे मैं रहूँ तुझमे मैं बढ़ूँ
करता मैं रहूँ तेरा शुक्रिया
[ कोरस ]
धोले मुझे ,भर दे मुझे , ऐ खुदा रूह से
तेरा बनूँ मैं ,तेरा रहूँ मैं ,करूँ दुआ तुझसे
है दुआ तुझसे ,करूँ दुआ तुझसे

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.