SONG - Ye Fiza Ye Mousam Dekho Aisa Sama
ALBUM - Hamdo Sana Christmas Geet
SINGER - Anita Samuel
ये फ़िज़ा ये मौसम
YE FIZA YE MOUSAM
ये फ़िज़ा ये मौसम,...
देखो ऐसा समां कभी न आया
दूर के तारे भी देखो चरनी में
एक नूर आया
गुनगुनाये आसमा और ज़मी
और सब यहाँ
पैदा हुआ है मालिकए दो जहाँ
हुई आसमा ज़मी पर
हर तरफ खुशियां
1. फ़रिश्ते हंसो गा रहे है
आज यीशु पैदा हुआ
मंजुषी दूर से ला रहे हैं
सोना , मूर और लोबान
करें आसमां और ज़मी पर
हम दो सन्ना
ये फ़िज़ा ये मौसम,...
हमदोसन्ना, हमदोसन्ना - 4
2. सितारा हमको दे रहा है
कैसा हसीन अजब निशान
ले जाने को है वो वहाँ
आई जहाँ काबिल नज़ात
आज मुजस्सम हुआ, कलाम ए खुदा
ये फ़िज़ा ये मौसम,...
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.